NEWS

सारंगढ़ में द्वितीय शनिवार को हुआ दिव्यांग जांच शिविर

जिला मेडिकल बोर्ड शिविर में हुए 113 पंजीयन और 87 यूडीआईडी चिन्हित

Track city. सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए जरूरी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी के प्रमाणीकरण हेतु जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा सिविल अस्पताल सारंगढ़ में
मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने मितानिन के माध्यम से दिव्यांग जनों को शिविर के संबंध में सूचित भी किया गया था। इस विशेष शिविर में आए हुए दिव्यांगजनों का आंकलन सह प्रमाणीकरण कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग और उनके परिजन उपस्थित थे। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला मेडिकल बोर्ड शिविर में कुल 113 पंजीयन और 87 यूडीआईडी चिन्हित हुए। “सक्षम शनिवार” की थीम पर इस विशेष शिविर में आए हुए दिव्यांगजनों का आंकलन सह प्रमाणीकरण अंतर्गत दृष्टि बाधित के 17, अस्थिबाधित 51, मानसिकमंद 04, श्रवणबाधित 11, सिकल सेल 01, सेरेब्रल पाल्सी 03 के एक दिव्यांग का यूडीआइडी जांच किया गया।

योगदान देने वालों की टीम

दिव्यांग शिविर में हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीना पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक अग्रवाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप अग्रवाल, ऑडियो मेट्री टेक्नीशियन चक्रधर पटेल सहित मेडिकल स्टाफ, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अवधेश पाणिग्रही, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राम लाल सिदार, डॉक्टर बी पी साय की टीम का योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!