सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ व बरमकेला क्षेत्र में 25 जुलाई को होगा पंजीयन शिविर।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ जिले में 25 जुलाई गुरुवार को आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान, श्रम और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर जिला स्तर पर गांव परसकोल में होगा। सारंगढ़ क्षेत्र के गायदरहा, मल्दा, गोपालभौना, भवरपुर, अमलीपाली, सारंगढ़ के वार्ड 02 में और बरमकेला क्षेत्र के बड़े नवापारा, खैरगढ़ी, डूमरसिंहा, खिचरी, खरवानी वार्ड 5, साल्हेओना, डोंगरीपाली, गौरडीह, रिसोरा, संडा, पोरथ में शिविर आयोजित होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button