*वर्तमान में तहसील सारंगढ़ में 13 और बरमकेला में 5 पटवारी कार्यरत*
सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ सारंगढ़ अनुविभाग में 10 जुलाई को सालर, गोबरसिंघा और हट्टापाली में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।
*सारंगढ़ तहसील के सालर में शिविर*
सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सालर में आयोजित शिविर में सालर, खैरझिठी, हसौद, कनकबीरा, रामटेक, गंधराचुआ, नरगीखोल, कपरतुंगा, बनहर, रोहिनापाली, खरवानी छोटे, सेंधमाल, छातादेई, अमलीपाली ब, छींचपानी, तेंदुआ, पाकरडीह, झलमला, सेमरापाली, अचानकपाली, नरेशनगर, दमदरहा, सराईपाली, खम्हारपाली, लुरका, भांठाकोना, बगबंध, गोमर्डा, नवापाली, झिलगीटार, जवाहरनगर, डोमाडीह, सरियादरहा, घठोरा, टमटोरा, करगीपाली, पठारीपाली, दबगांव, बोहराबहाल, शिवपुरी, पिपरदा और मांजरमाटी के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व संबंधी कार्य कर सकते हैं।
*बरमकेला तहसील के हट्टापाली में शिविर*
बरमकेला तहसील के ग्राम पंचायत हट्टापाली में आयोजित शिविर में ग्राम करनपाली, पडकीडीपा, कलगाटार, पडकीपाली, करपी, परधियापाली, कर्रामाल, मौहापाली, टेकापत्थर, हट्टापाली, अमलीपाली, छिन्दपतेरा, मंजुरपाली, जगदिशपुर, खम्हरिया, अकबरटोेला, केरमेली, डिडाडीह, कमलापानी, जोगनीपाली, कालाखूंटा, सराईपाली, तरेकेला, छैलभांठा, ढोसरबहाल और बनहर के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर सकते हैं।
*सरिया तहसील के गोबरसिंघा में शिविर*
सरिया तहसील के गोबरसिंघा में आयोजित शिविर में गिरहुलपाली, मुगलीपाली, पुरेना, सुखापाली, बोकरामुडा, गोबरसिंघा, मारोदराह, केनाभांठा, कारीगाठी, लंकापाली और खोखेपुर के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।
सारंगढ़ राजस्व अनुविभाग में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और सारंगढ़ तहसील में 13 पटवारी, बरमकेला तहसील में 5 पटवारी कार्यरत हैं।
शिविर में संबंधित पटवारी उपस्थित होने पर तुरंत पटवारी के कार्य होंगे या प्रभारी राजस्व निरीक्षक या तहसीलदार नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। कलेक्टर धर्मेश साहू ने राजस्व पखवाड़ा की व्यवस्था के लिए 5 जुलाई 2024 को पत्र लिखकर पंचायत सचिव को राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों को सक्षम अधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए हैं, जिनके आधार पर कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा कलेक्टर करेंगे। उल्लेखनीय है कि हड़ताल में जाने के इच्छुक जिले के पटवारी हड़ताल में शामिल है।
नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।