जगदलपुर,30 नवंबर (ट्रैक सिटी) बीते दिनों आड़ावाल में हुई बड़ी घटना को रोकने का प्रयास करने वाले बालक को सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने सम्मानित किया है। बताया जाता है कि एक युवक द्वारा 7 साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने के दौरान क्षेत्र के ही बालक रोहन राव ने जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों को जुटा लिया था। बाद में लोगों ने बालिका को बचाया। वहीं बाद में ट्रकों में भरा गौमांस भी रोहन की सूझबूझ और साहस से ही पकड़ा जा सका। रोहन की सूझबूझ, साहस और वीरता के चलते सक्षम पदाधिकारियों ने उनका सम्मान रजत पदक व प्रशस्ति पत्र देकर किया। रोहन ने बताया कि समाज को हर प्रकार के कुरीतियों से मुक्त करवाने के लिए वे लगातार आगे रहेंगे। सक्षम अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम व संगठन महामंत्री कुणाल चालीसगांवकर ने बताया कि सक्षम का उद्देश्य हर युवा को समाजहित, नारी सुरक्षा और नशामुक्ति अभियान के प्रति जागरूक करना है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।