Track city. जिले में स्थित सिकासार जलाशय का जलभराव 22 जुलाई को 101.25 मि.क्यू.मी 50.91 प्रतिशत है। जल संसाधन संभाग गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन ने जानकारी दे हुए बताया कि कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जलाशय में 6 हजार 700 क्यूसेक पानी का आवक बना हुआ है। जिससे जलाशय का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। सिकासार बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन के लिए 1250 क्यूसेक पानी सोमवार 22 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे छोड़ा गया है। उन्होंने आगे बताया कि पानी की आवक में और बढ़ोतरी होने पर पानी छोड़ा जायेगा।