KORBA,TRACK CITY. प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के वंचित लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पीव्हीटीजी बसाहटो में सर्वे किया जा रहा है साथ ही इन
बसाहटो में शिविर का आयोजन कर वंचित लोगों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, स्वास्थ्य जांच जैसे योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विश्वदीप द्वारा जनपद पंचायत कोरबा के वनांचल स्थित ग्राम पंचायत गेरांव के आश्रित ग्राम बासाखार पहुंचकर किए जा रहे पीव्हीटीजी सर्वे कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने सर्वे कार्य में जुटी टीम को गंभीरता से कार्य करने एवं वंचित लोगों व उनकी आवश्यकताओं की पूरी जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए। जिससे इन बसाहटो में आयोजित होने वाले शिविर में इनकी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।
सीईओ विश्वदीप ने पीव्हीटीजी वर्ग के लोगों से चर्चा कर पीएम जन मन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप द्वारा मनरेगा जॉबकार्ड धारी ग्रामीणों को नया जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया।