गरियाबंद

सीएचसी देवभोग में सफलतापूर्वक 50 वां ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया

गरियाबंद,24 नवंबर (ट्रैक सिटी) जिले के दूरस्थ एवं ओड़िशा राज्य से लगे विकासखण्ड देवभोग में क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित किया गया है। यहां मरीजों के इलाज के दौरान रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें रक्त यूनिट प्रदान की जाती है। जिससे मरीज को दूर के अस्पताल ले जाए बिना ही सीएचसी में ही खून उपलब्ध हो जाता है। यह ब्लड स्टोरेज यूनिट मरीज की जान बचाने में काफी मददगार साबित होती है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. उरांव के मार्गदर्शन में 23 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग में सफलतापूर्वक 50 वां ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया। यह ब्लड यूनिट अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज के लिए प्रदान किया गया। जो कि खून की आवश्यकता वाले मरीज के बेहतर इलाज में सहायक होगी। कार्य के संचालन में मुख्य रूप से खण्ड चिकित्सा अधिकारी देवभोग डॉ. एस. के. रेड्डी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सोनल ध्रुव तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग के चिकित्सकीय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button