NEWS

सीपीआई ने स्ट्रीट लाइट की समस्या से आयुक्त को कराया अवगत

कोरबा (ट्रैक सिटी) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात की। उन्हें अवगत कराया कि सीपीआई द्वारा 2022 से कोरबा जिले की स्ट्रीट लाइट की समस्या को उठाया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर बालकों में स्ट्रीट लाइट 4 साल पहले लगा था। तब से लेकर आज तक 24 घंटे जलते रहता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समय समय पर स्ट्रीट लाइट को बंद व चालू करना मुनासिब नहीं समझा। गैर जिम्मेदारी के कारण बिजली की बहुत बड़ी क्षति हो रही है, लेकिन संबंधित अधिकारी के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है। जिसके कारण कई स्ट्रीट लाइट खराब हो गए हैं।
श्री वर्मा के अनुसार आयुक्त ने उन्हें बताया कि स्ट्रीट लाइट में टाइमर लगता है और उसके लिए निगम के पास बजट नहीं है। जो लाइट खराब हो गया है उससे दिखवाती हूं। श्री वर्मा का कहना है कि शासन से आग्रह है कि निगम को अतिरिक्त फंड की व्यवस्था कराई जाए, जिससे जिले की स्ट्रीट लाइट सुधार किया जाए एवं उसमें टाइमर लगाने की व्यवस्था हो पाए।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button