Korba

सी एम ए किकबाक्सिंग एकेडमी सहित विभिन्न स्थानों में क्रीड़ा भारती ने मनाया विश्व योग दिवस।

योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी की थीम पर हुआ योगाभ्यास।

*खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों सहित आम जनमानस ने मिलकर किया योग*

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत की कार्य योजना अनुसार कोरबा जिले में क्रीड़ा भारती कोरबा द्वारा सी एम ए किकबाक्सिंग एकेडमी डी डी एम रोड, ग्राम पंचायत नकटीखार, ग्राम तिलकेजा सहित विभिन्न स्थानों पर योग अभ्यास का आयोजन किया गया। क्रीड़ा भारती कोरबा के जिलाध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा एवं प्रांत संपर्क प्रमुख तारकेश मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर क्रीड़ा केंद्र सी एम ए किकबाक्सिंग एकेडमी में 60 खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र नकटीखार के पंचायत परिसर में ग्रामीणों के मध्य योग का आयोजन किया गया, इसमे योग शिक्षिका बहन सरस्वती जी ने उपस्थित महिलाओं और बच्चों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया, ग्राम तिलकेजा में भी क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष बालगोविंद जायसवाल के द्वारा योगाभ्यास कराया गया।

उक्त आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, सचिव एवं संपर्क प्रमुख तारकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष बालगोविंद जायसवाल, एल आर कर्ष, प्रभात साहू, अशोक साहू, अंकुश लाल यादव,रमेश साहू, जनपद सदस्य अरविंद भगत, लोकीता चौहान, शुभम यादव, अरुण यादव, आशीष सिंह, पुष्पा पटेल का सहयोग रहा। इस अवसर पर जनसामान्य के साथ साथ खिलाड़ियों, अभिभावकों, मातृ शक्ति एवं बच्चो उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!