बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के 01 वर्ष पूरा होने पर विकासखंड बलरामपुर के ग्राम डौरा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय बलरामपुर के द्वारा मानसिक रोग, दंत रोग, नेत्र जांच, गैर संचारी रोग अंतर्गत जांच व उपचार किया गया। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सा उपचार के बारे में जागरूकता व स्वास्थ्य शिक्षा संबंधित जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री साय के मार्गदर्शन में संचालित योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी साझा की गई। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आमजनों को योजनाओं से लाभ लेने प्रेरित भी किया। इस अवसर पर आमजनों को जानकारी दी गई कि सुशासन के 01 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
Leave a Reply