वर्ष 2014-15 अंतर्गत 44 हजार 507 एवं 2015-16 के 34 हजार 292 किसानों को बोनस राशि का होगा भुगतान
धान बेचने वाले किसानों को दो साल का प्रति क्विंटल 300 रुपए बोनस का होगा भुगतान
जिला स्तरीय बोनस भुगतान कार्यक्रम फिंगेश्वर में होगा आयोजित
गरियाबंद,24 दिसंबर (ट्रैक सिटी) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किसान हितैषी लिए गए निर्णय अनुसार गरियाबंद जिले के किसानों को 25 दिसंबर सुशासन दिवस को धान की बोनस राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके अंतर्गत धान बेचने वाले किसानों को दो वित्तीय वर्ष का बोनस दिया जायेगा। किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस का वितरण किया जाएगा। इसके तहत जिले के किसानों को 117 करोड़ 58 लाख रुपए बोनस राशि के रूप में मिलेंगे। वर्ष 2014-15 अंतर्गत 44 हजार 507 एवं 2015-16 के 34 हजार 292 किसानों को बोनस राशि का भुगतान किया जाएगा। जिला स्तरीय बोनस भुगतान कार्यक्रम फिंगेश्वर के मंडी प्रांगण में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
जिला विपणन अधिकारी अमित चंद्राकर ने बताया कि जिले में खरीफ वर्ष 2014-15 में धान बेचने वाले कुल 44 हजार 507 किसानों से 23 लाख 33 हजार 272.85 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। जिसका बोनस राशि 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 70 करोड़ रूपये भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2015-16 में धान बेचने वाले जिले के कुल 34 हजार 292 किसानों से 15 लाख 86 हजार 110 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। जिसका बोनस राशि 47 करोड़ 58 लाख रूपये किसानों को दिया जाएगा। जिले में किसानों को ब्लॉक स्तर एवं समिति स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बोनस प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा