कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत प्यारे लाल चौधरी 30 जून को 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए श्री चौधरी अनुशासन प्रिय एवं आदर्श पथ प्रदर्शन के रूप में अपनी पहचान बनाकर अमिट छाप छोड़ गए,
22 वीं राज्य स्तरीय स्पर्धा कोरबा के उद्घाटन समारोह में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चौधरी को शाल श्रीफल मोमेंटो एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया,
श्री चौधरी बालक एवं महिला आईटीआई में तथा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको नगर में लंबे समय तक पदस्थ रहे,, इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक अपाक्स अधिकारी कर्मचारी संगठन के कार्यकारी प्रांतअध्यक्ष, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक, वर्तमान में वरिष्ठ संरक्षक, तथा छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के प्रदेश महासचिव तथा सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी से निभाते आ रहे हैं।
Leave a Reply