बीजापुर (ट्रैक सिटी)/ जिला प्रशासन एवं कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के नवाचार पहल पर जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया है। प्रथम चरण की समाप्ति के बाद द्वितीय चरण प्रशिक्षण जारी है।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय प्रशिक्षण के दूसरे दिन 21 अगस्त को प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षुओं को सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग के बारे में मार्गदर्शन दिया इस दौरान कलेक्टर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर जैसे प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण जिला बहुत ही खूबसूरत है । नदी , पहाड़, जंगल, जलप्रपात सहित विशुद्ध आदिवासी संस्कृति विधमान है। छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार के लोकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के फलस्वरूप बीजापुर जिला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वहीं दूसरी ओर बीजापुर में माओवादियांे के दहशत के कारण बीजापुर में सामान्य जिलों की भांति पूर्ण में प्रगति नहीं हो पाई जो अब प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। एसे में जिले के सकारात्मक पहलुओं को भी प्रसारित किया जाना आवश्यक है। सोशल मीडिया संचार के सशक्त साधन के रूप में शामिल है। युवा शक्ति ही देश और समाज में बदलाव ला सकते हैं। इसलिए सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ स्वस्थ मानसिकता के बल पर सफलता पा सकते हैं और स्वयं को काबिल बना सकते हैं। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने कलेक्टर महोदय को सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का प्रशिक्षण आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया और प्रशिक्षुओं ने सकारात्मक कार्य करने की बात कही।