मोहला

स्कूली बच्चों को भोजन पूर्व हाथ धुलाई के महत्व बताया गया।  

मोहला (ट्रैक सिटी)/ विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में प्राथमिक शाला साल्हे कुसुमकसा में भोजन से पूर्व हाथ धुलाई का महत्व स्कूली बच्चों को बताया गया। हाथ धुलाई के लिए निर्धारित तरीके का प्रदर्शन कर उपस्थित बच्चों को हाथ धोने के चरणों के बारे में जानकारी दिया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और भोजन से पहले साबुन से  हाथ धोने के महत्व से रूबरू हुए।

इसी प्रकार प्राथमिक शाला हितकसा में स्वच्छता सत्र का आयोजन कर शौचालय का उपयोग करने एवं रख-रखाव के संबंध में जानकारी दिया गया। साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

इसी प्रकार विश्व शौचालय दिवस के अंतर्गत विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत गोपलिनचुवा में स्वच्छता ग्राही दीदियों द्वारा घर-घर कचरा प्रबंधन का कार्य किया गया। साथ ही स्वच्छता के संबध में नारा लेखन के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान शौचालय का उपयोग करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button