TRACK CITY NEWS कोरबा शहर के सिविल लाईन थानांतर्गत कोसाबाड़ी के पास संचालित दयानंद पब्लिक स्कूल में हुए एक हादसे के दौरान एक व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा हैं कि स्कूल के छत पर काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया जिससे गोपाल जलतारे नामक व्यक्ति 20 फिट कि उंचाई से सीधे जमीन पर जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक फोकटपारा निवासी बताया जा रहा हैं। उसकी मौत होने से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मधुमक्खियों के हमले से मौके पर काम कर रहे अन्य 6 लोग घायल भी हुए है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
Leave a Reply