सारंगढ़ बिलाईगढ़/ हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत सेजेस स्कूल सारंगढ़ से भारत माता चौक तक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। डीईओ वर्षा बंसल, एसडीएम अनिकेत साहू, सीईओ जनपद संजू पटेल एवं जिले के समस्त संकुल शैक्षिक समन्यवयक सहित सेजेस सारंगढ़ क़े शिक्षक, स्कूल और कालेज क़े युवा बड़ी संख्या में शामिल थे सारंगढ़ में शिक्षकों की टोली हाथ में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि देशप्रेम के उल्लास, उमंग भरे नारों ने नागरिकों को देशप्रेम की भावना से सराबोर किया है।