बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक दिवस पूर्व 14 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन प्रातः 07 बजे से किया जायेगा। दौड़ कलेक्टर निवास (पुराना बस स्टैण्ड) से आरम्भ होकर स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में सम्पन्न होगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों से स्वतंत्रता दिवस के सम्मान में अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़ कर स्वतंत्रता दौड़ में उत्साहपूर्वक शामिल होने की अपील की है।