कोरबा / कोरबा जिले में संचालित समस्त स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयो की लंबित रिक्तियों के विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदो पर संविदा भर्ती के लिए अर्हताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों के निरीक्षण पश्चात पात्र – अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए थे।
जिसके निराकरण पश्चात पात्र – अपात्र अभ्यर्थियों की विषयवार एवं पदवार अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। एक पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों को मेरिट सूची अनुसार दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों में भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन, डेमो एवं साक्षात्कार 24 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
दस्तावेज सत्यापन हायर सेकेंडरी स्कूल विद्युत गृह क्रमांक एक बुधवारी बाजार कोरबा में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा में संपर्क कर सकते है। अंतिम सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाईट https://korba.gov.in में किया गया है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है।