महासमुंद,ट्रैक सिटी/ पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियो को जिले में अवैध गांजा /शराब के बिक्री एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर एसडीओपी सरायपाली के मार्गदर्शन में थाना सरायपाली पुलिस को दिनांक -28/2/24 को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा तरफ से स्विफ्ट कार क्रमांक RJ 06CF 0118 का चालक मादक पदार्थ गांजा रखा है जो राजस्थान तरफ जाएगा प्राप्त मूखबिर सूचना पर समस्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए घंटेश्वरी चौक सरायपाली में नाकाबन्दी किया गया पुलिस को देखकर कर का चालक अपने वाहन को घंटेश्वर मंदिर की तरफ घुमा दिया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ पर अपना नाम 1- रामस्वरूप जाट पिता कैलाश जाट उम्र 25 वर्ष निवासी मलका खेड़ा थाना मंडल जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम 2-विनोद सिंह पिता कैलाश सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी भादू थाना मांडल जिला भीलवाड़ा बताया जिनसे पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से 120 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया कोई लाइसेंस या परमिट न होने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 70 /24 धारा 20 बी NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही थाना सरायपाली जिला महासमुंद पुलिस द्वारा की गई है