जांजगीर-चाँपा

स्वीप कार्यक्रम: शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

निर्वाचन प्रेक्षकों, कलेक्टर एवं एसपी ने हस्ताक्षर कर नागरिकों से मतदान करने की अपील की

 

जांजगीर-चांपा,01 नवम्बर (ट्रैक सिटी) ‘‘कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन‘‘ की थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभिव्यक्ति एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी, जे गणेशन, पुलिस प्रेक्षक एम. अर्शी, व्यय प्रेक्षक विमल चंद्र दास, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिला पंचायत परिसर में बोर्ड में हस्ताक्षर कर नागरिकों से मतदान करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत पूरे जिले में लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, श्रीमती लवीना पाण्डेय, श्री गुड्डू लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ आर के खुंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी ने भी हस्ताक्षर किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button