Korba

हत्या का प्रयास आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा एवं 4 जिंदा कारतूस बरामद।

अपराध क्रमांक: 75/2025

धारा: 307, 109, 3(5) BNS, 25, 27 आर्म्स एक्ट

*गिरफ्तार आरोपी:*

हिमांशु यादव – निवासी प्रयागपुर, पुरे बरगदहा, थाना गदागंज, जिला रायबरेली (उ.प्र.)

सामाजिक पृष्ठभूमि फॉर्म भराए गए 02 अन्य विधि से संघर्षरत बालक 

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ प्रार्थी, जो थाना सिविल लाइन, रामपुर, कोरबा में रहकर होटल एवं घर-घर दूध बेचने का कार्य करता है, ने पुलिस को बताया कि दिनांक 08.02.2025 को शाम 06:30 बजे वह रोज की तरह रवि डेयरी के पीछे स्थित फैक्ट्री में दूध देने गया था।

इसी दौरान विधि से संघर्षरत 03 बालक पीड़ित को देखकर संदिग्ध रूप से आसपास चक्कर लगा रहे थे। जब वह फैक्ट्री के अंदर दूध देने गया, तभी हिमांशु यादव हाथ में देसी कट्टा लेकर वहां पहुंचा। जैसे ही प्रार्थी फैक्ट्री से बाहर निकला, हिमांशु यादव ने उस पर कट्टे से फायर कर दिया।

प्रार्थी ने तत्काल फैक्ट्री का गेट बंद कर खुद को बचाया, जिससे वह किसी भी गंभीर चोट से सुरक्षित रहा। इसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी:

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा, सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में, साइबर सेल प्रभारी रविन्द्र कुमार मीना (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई।

मुखबिर की मदद से आरोपी हिमांशु यादव एवं विधि से संघर्षरत 2 अन्य बालकों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद हिमांशु यादव के कब्जे से 01 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

आरोपी हिमांशु यादव को गिरफ्तार कर विधि से संघर्ष में दो बालकों की पारिवारिक पृष्ठ भूमि भराई जाकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इसमें विधि से संघर्षरत एक बालक पर पहले भी एक अन्य मामले में हत्या के प्रयास का एक मामला सिविल लाइन थाने मे पंजीबद्ध है।

*कोरबा पुलिस की अपील*

शहर में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आम नागरिकों से अनुरोध है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button