गरियाबंद

हस्तशिल्प विकास बोर्ड के महाप्रबंधक ने गोदना एवं बांसशिल्प प्रशिक्षण का किया उद्घाटन।

21 सितम्बर तक रहेगा संचालित।

*पूर्व प्रशिक्षित गोदना शिल्पकारों को प्रमाण पत्र एवं शिल्पी परिचय पत्र दिया गया।*

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/जिला मुख्यालय स्थित कमार विश्राम भवन सिविल लाईन में शनिवार 22 जून को गोदना एवं बांस शिल्प प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया गया। जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायपुर के महाप्रबंधक एस.एल ध्रुर्वे द्वारा किया गया। इस अवसर पर गरियाबंद के प्रभारी अधिकारी जे.एस. एन. किण्डों तथा बोर्ड के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

महाप्रबंधक एस.एल.धुर्वे द्वारा हितग्राहियों को छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि लाभान्वित हितग्राहियों को उपस्थिति के आधार पर प्रति माह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी। यह प्रशिक्षण 22 जून से 21 सितम्बर तीन माह तक संचालित रहेगा। प्रशिक्षण में गरियाबंद क्षेत्र के सामान्य वर्ग के 40 हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। इस दौरान पूर्व प्रशिक्षित गोदना शिल्पकारों को पंजीयन प्रमाण पत्र तथा शिल्पी परिचय पत्र का वितरण किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!