जांजगीर-चाँपा

हाई स्कूल मैदान जांजगीर में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

‘‘कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन‘‘ की मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

कलेक्टर ने मतदाताओं को सभी निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने दिलाई शपथ

जांजगीर-चांपा 9 सितंबर (ट्रैक सिटी) भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में शत प्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान हाई स्कूल मैदान जांजगीर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल की उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्कूल के छात्रों, दिव्यांग, तृतीय लिंगी मतदाताओं और हसदेव के हीरो के युवा व सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन‘‘ की आकर्षक मानव श्रृंखला की आकृति बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अधिकारी कर्मचारीयों तथा युवाओं सहित सभी मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, अपर कलेक्टर गुड्डु लाल जगत, जिला उप निवार्चन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार, एसडीएम जांजगीर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

+ posts
Back to top button