बलौदाबाजार/ट्रैक सिटी न्यूज़। छ.ग. शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा रायपुर वन वृत्त के वनमंडल बलौदाबाजार अंतर्गत डीएफओ मयंक अग्रवाल के निर्देश में उपवनमंडल कसडोल के परिक्षेत्र देवपुर के प्रशिक्षण केन्द्र में वर्तमान में हाथी विवरण एवं समस्या को दृष्टिगत रखते हुए एक दिवसीय गजराज (हाथी) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभात दुबे हाथी एक्सपर्ट सरगुजा के द्वारा छत्तीसगढ़ में हाथी संघर्ष को समझना और प्रबंधन पर आधारित प्रशिक्षण में हाथी के प्रकार,छत्तीसगढ़ में हाथी की वर्तमान स्थिति,संख्या, भोजन, हाथीयों की पहचान, उनका जीवनकाल के संबंध में प्रेजेंटेपन आधारित प्रशिक्षण देकर विस्तृत जानकारी दिया। दोपहर बाद सत्र में हाथियों में समाजिक व्यवहार एवं संचार के तहत हाथी के ग्रुप विचरण की क्षेत्रावली, प्रजनन,आवृत्ति, समाज संगठन की जानकारी श्री दुबे के द्वारा दिया गया।बाद के सत्र में मानव हाथी संघर्ष के तहत मानव द्वंद्व के कारण,निदान एवं सुरक्षा के विभिन्न उपायों की जानकारी सरल भाषा में दी गई। उक्त एक दिवसीय गजराज (हाथी) प्रशिक्षण कार्यशाला में उपवनमंडल कसडोल अंतर्गत देवपुर, अर्जूनी, सोनाखान, बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के कर्मचारी,अधिकारी, वन प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा सभी परिक्षेत्र से हाथी मित्र के सदस्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर फिल्ड में होने वाले विभिन्न परेशानियों से सवाल जवाब कर समाधान कारक उपाय से रूबरू हुए। प्रशिक्षण के दौरान हाथी मित्र के सदस्यों को हाथी मित्र दल की टी शर्ट का वितरण वनमंडल बलौदाबाजार के तरफ से किया गया। प्रशिक्षण के अंत में परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर विजयंत तिवारी द्वारा समस्त प्रशिक्षक, कर्मचारी,समिति अध्यक्ष एवं हाथी मित्रों का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशिक्षण समापन की घोषणा की। गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा हाथी मानव द्वंद से बचाने लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
बलौदाबाजार से उजेंद्र कुमार की रिपोर्ट