कोरबा (ट्रैक सिटी)/ डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में दिनांक 14.09.2023 हिन्दी दिवस के तारतम्य में दिनांक 20.09.2024 को हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी कार्यपालक निदेशक (उत्पा.), संजीव कंसल, एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं राजा बाबू कोसरे, अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, एल.एन. सूर्यवंशी, एवं वरि. मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी के गरिमामय आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संजीव कंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी भाषा हमारी संस्कृति की धरोहर है एवं हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा के रूप में महत्वपूर्ण भी है। हिन्दी दिवस के अवसर पर हमे अपने मातृभाषा के प्रति समर्पित रहना चाहिए। हमे हिन्दी की बढ़ती उपयोगिता को समझना चाहिए ताकि हम अपने विचार को सही ढ़ंग से व्यक्त कर सके। उन्होने कहा सप्ताह भर चलने वाले इस हिन्दी दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में हम सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए एवं हिन्दी भाषा के प्रति सभी को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। हिन्दी दिवस सप्ताह के दौरान कर्मियों में हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये निबंध, नारा एवं कविता प्रतियोगिता का अयोजन किया गया है। जिसमें नारा लेखन अधिकारी वर्ग में प्रथम नवीन मानिक, द्वितीय पन्ना लाल साहू, तृतीय राकेश चंद्र गुप्ता, कविता लेखन में प्रथम राकेश चंद्र गुप्ता, द्वितीय स्मृति राठौर, तृतीय शीबु चैहान, कर्मचारी वर्ग नारा लेखन में प्रथम नेहा शर्मा, द्वितीय मीरा कनेर, तृतीय मोहन कुमार साहू, कविता लेखन में प्रथम घनश्याम साहू, द्वितीय उदय राठौर, तृतीय मीना कुमारी, निबंध लेखन में प्रथम श्रीमती सुलेखा नायक, द्वितीय संदीप हलवाई, तृतीय प्रमोद कुमार राठौर, एवं सर्वश्रेष्ठ हिन्दी कार्य लेखन हेतु दिलेश्वर सिंह पैंकरा, को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कल्याण अधिकारी, सुरेश सिंह कंवर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता (मा.संसा.), द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरि. कल्याण अधिकारी सह मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार, सुहिर्द कुमार डेविड, महिपाल कैवर्त एवं मधुसुदन का सहयोग सराहनीय रहा।