गरियाबंद

हिराबतर के प्राइमरी एवं मीडिल स्कूल में शिक्षक उपलब्ध – जिला शिक्षा अधिकारी।

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ छुरा विकासखंड के ग्राम हिराबतर के प्राईमरी एवं मीडिल स्कूल में शिक्षक उपलब्धता के सबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने बताया कि दोनों स्कूलों में शिक्षक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हिराबतर में प्राथमिक व माध्यमिक शाला एक ही परिसर में संचालित है, वर्तमान में प्राथमिक शाला की दर्ज संख्या – 71 है। जिसमें दोनों शिक्षक कार्यरत् है दर्ज के मान से एक शिक्षक का पद रिक्त है, माध्यमिक शाला में दर्ज संख्या – 38 जिसमें तीन शिक्षक कार्यरत है दर्ज संख्या के मान से शिक्षक पर्याप्त है। शासन के निर्देशानुसार युक्तियुक्तकरण होना है, जिसमें प्राथमिक शाला में एक शिक्षक की प्रतिपूर्ति किया जायेगा तथा माध्यमिक शाला में प्रधानपाठक पदोन्नित के पश्चात पद पूर्ण हो जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वर नेताम को विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुरा द्वारा जानकारी से अवगत करा दिया गया है। डीईओ ने बताया कि शासन से शिक्षकों की संलग्नीकरण बंद है, जैसे ही युक्तियुक्त के संबंध में शासन से आदेश होगा, वैसे ही दोनों स्कूलों में दर्ज संख्या के मान से शिक्षक प्रदाय कर दिया जायेगा। वर्तमान में दोनों स्कूलों को एक साथ संचालित करने के लिए प्रधानपाठक को निर्देश दिये है। डीईओ ने बताया कि दोनों संस्था संयुक्त रूप से संचालित कर सरलता से अध्यापन कार्य कराया जा सकता है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!