बिलासपुर

हेवंश पार्क होटल बिलासपुर के सामने हुई मार पीट के मामले में अन्य 2 गिरफ्तार, अब तक कुल 11 गिरफ्तार

घटना में हथियार और 4 कार, 3 स्कूटी और 1 बाइक जप्त

बिलासपुर/कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। दिनांक 7/5/2022 की रात्रि हेवंस पार्क होटल के सामने अवैध हथियार से आरोपियों द्वारा पीड़ित भास्कर वर्मा को पुरानी रंजीश की वजह से बदला लेने के लिए एक राय होकर फरसा नुमा हथियार से मारने के नियत से वार करने पर गंभीर चोट आने से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है । थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 135/23 धारा 147, 307, 294, 323, 506 पंजीबद्ध किया गया और विवेचना क्रम में STSC एक्ट की धारा 3(2)(v) & sec 3(2)(va) of sc st act, 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई।
एसटीएससी एक्ट और मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (भा पु से) के नेतृत्व में की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना तारबाहर और ACCU टीम को लगाया गया था। घटना स्थल निरीक्षण में आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड फुटेज और तकनीकी साक्ष्य से आरोपियों की पहचान हुई है। अब तक कुल 11 आरोपियों की जा चुकी है।

11/05/2023 को गिरफ्तार आरोपी
1. आदित्य प्रकाश दुबे पिता अनिल कुमार दुबे उम्र 24 वर्ष पता झंडा चौक हेमू नगर थाना तोरवा बिलासपुर

2. सोनू माली पिता संतु माली उम्र 32 पता जबड़ा पारा थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button