कोरबा (ट्रैक सिटी) जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के नेतृत्व में 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर 30 वा फल वितरण कार्यक्रम के तहत नवीन चौधरी सदन एमपी नगर कार्यालय से प्रातः 9:30 बजे फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर गाड़ियों में रैली के साथ प्रस्थान कर प्रातः 10:00 बजे जिला चिकित्सालय –मेडिकल कॉलेज मे फल वितरण किया जावेगा. वहां से रैली के साथ मां सर्वमंगला देवी प्रांगण में स्थित वृद्ध आश्रम में फल वितरण के बाद प्रातः 11:00 बजे मुड़ापार कुष्ठ आश्रम एवं अपना घर आश्रम एमपी नगर में भर्ती मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना करते हुए फल वितरण किया जावेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद और युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन होंगे. विशिष्ट अतिथियों में मेडिकल कॉलेज के एम डी डॉक्टर कमल किशोर सहारे — अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट डॉक्टर रविकांत जटवार –डॉ दिव्य आदि होंगे,
अध्यक्षता यु आर महिलाएं, प्यारेलाल चौधरी,सुरेश कुमार द्विवेदी करेंगे।
इस अवसर पर इंजीनियर हरिश्चंद्र निषाद, मोहन सिंह प्रधान ,आर पी खाडे, अधिवक्ता रजनीश निषाद, आर डिं भारद्वाज ,जेपी खरे, आर के पांडे, तरुण राठौर, रामकुमार चौहान, बसंत टंडन ,घनश्याम श्रीवास, रमेश श्रीवास दिनेश कुमार निषाद ,रामाधार पटेल ,दिगंबर लाल कर्ष, संपत टोप्पो, संतोष सोंधिया, विनय सोनवानी, राधेश्याम मिश्रा, आर दुबे, आरके शर्मा ,अरुण जोशी, एन के नामदेव, सुरेश वस्त्रकर ,संजय चंदेल आदि सैकड़ो अधिकारी -कर्मचारी है एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे।