जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रत्येक गुरुवार को 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान के तहत जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जिले को डेंगू-मलेरिया मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में आज जिला स्तरीय अधिकारियो सहित सभी कार्यालय प्रमुखों ने अपने कार्यालय के सभी कोनो की सफाई की। आज कलेक्टोरेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों में अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत आज जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे ने जिला पंचायत परिसर का निरीक्षण कर सभी कूलर की सफाई करवाई गयी एवं छत में जाकर सीपेज वाली जगह और पानी भरने वाले स्थानों मे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय चांपा में, पीएम अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बम्हनीडीह, तहसील कार्यालय जांजगीर में, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ में संबंधित अधिकारियों ने निरीक्षण कर जहां पानी का ठहराव है या पानी जमा हो रहा है वहां मिट्टी तेल, इंजन आयल एवं अन्य लार्वा रोधी पदार्थों का छिड़काव किया।