कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा शहर के इतवारी बाजार के पास चित्रा टॉकीज के समीप बने सियान सदन का मामला 2 वार्डों के बीच में होने की वजह से काफी गरमा गया है, सियान सदन में तिरंगे के कलर में हुए पुताई और उस पर वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद के नाम लिखे होने की वजह से कोरबा जिला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद हितानंद अग्रवाल के द्वारा भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर नगर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त सियान सदन के तिरंगे कलर में पुताई का विरोध किया गया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम के द्वारा तिरंगे के कलर के साथ ही उसमें लिखे वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद के नाम को भी मिटा दिया गया।
इसकी जानकारी जब वार्ड क्रमांक 6 के कांग्रेसी पार्षद धरम निर्मले को हुई तब उन्होंने नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष सपना चौहान, एल्डरमैन सनंद दास दीवान, बच्चू मखवानी, पूर्व सभापति संतोष राठौर, पार्षद रवि चंदेल के साथ मिलकर सिटी कोतवाली में एक आवेदन देकर नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद हितानंद अग्रवाल के ऊपर तिरंगे का अपमान के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है