सड़क मरम्मत की मांग को लेकर कल 03 जनवरी को करेंगे चक्काजाम…..
कोरबा/ट्रैक सिटी- कुसमुंडा जर्जर सड़क की समस्या को लेकर क्षेत्र के व्यापारियो ने मोर्चा खोल दिया है, बीते 15 दिन पूर्व व्यापारियो ने एसईसीएल प्रबन्धन को पत्र लिखकर सड़क मरम्मत के लिए निवेदन किया था, बावजूद इसके कुसमुंडा प्रबन्धन द्वारा कोई भी ध्यान नही दिया गया,जिस वजह से चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गयी है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि कुसमुंडा कोरबा मार्ग बेहद जर्जर हो गयी है,सड़क के किनारे व्यवसाय करने वालो का व्यवसाय चौपट हो गया है, बरसात से पूर्व एसईसीएल द्वारा इस मार्ग के गड्डो को भरकर डामरीकरण मरम्मत के लिये 2 करोड़ 76 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया था बावजूद इसके आज दिनांक तक डामरीकरण तो दूर बचे डामर भी उखड़ रहे हैं, छोटे गड्ढे विशाल हो गए है, व्यापारियो के दुकानों के सामने 2 से 3 फिट के बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, ऐसे में कैसे लोग आवागमन करे और कैसे हमारा व्यवसाय हो..? इसलिए अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कल दिनांक 03 जनवरी 2022 को कोरबा-कुसमुंडा मार्ग के विकास नगर चौक पर सुबह 9 बजे से चक्काजाम किया जावेगा।
आंदोलन जायज है, सवाल जायज है मांग जायज है, सड़क मरम्मत के लिए टेंडर जारी होने के बाद काम नही करना किसी बड़े भ्र्ष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। बीते 6 माह से व्यापारियो के साथ साथ आमजनो को भी इस जर्जर सड़क से अच्छी खासी दिक्कक्तो का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों को सब दिख रहा है पर किराये के आरामदायक लग्जरी चारपहिया वाहन में गड्डो व धुल की तकलीफ को अनदेखा कर दे रहे हैं। जिस वजह से क्षेत्रवासियों को अपनी मूलभूत सुविधाओ के लिए आवाज उठाना पड़ रहा है।
व्यापारियो के आंदोलन को मिल रहा व्यापक समर्थन
व्यापारियो के इस आंदोलन को क्षेत्र के सभी पार्षदो के साथ साथ, एल्डरमेन गीता गवेल, सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन दास, माकपा जिला सचिव प्रशांत झा, हरिहर दास ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बांकीमोंगरा,युवा कांग्रेस नेता दीपक वर्मा, प्रशांत शर्मा, गेवरा बस्ती व्यापारी संघ, पूर्व कटघोरा विद्यायक प्रतिनिधि सन्तोष राठौर, कुसमुंडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ई. सनिष कुमार, कोयलांचल परिवहन संघ अध्यक्ष अर्जुन मुखर्जी, नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष न्याज नूर आरबी,पिछड़ा वर्ग ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, मां शारदा भुविस्तापित संघ, श्रमजीवी पत्रकार संघ कुसमुंडा, भाजयुमो प्रदेश कार्यकरणी सदस्य विकेश झा, आप पार्टी सुरेश जैन सहित कई अन्य पदाधिकारी व आमजनो ने इस जनव्यापी आँदोलन में समर्थन देने की बात कही है।