NEWS

20वीं हरेली महोत्सव 4 अगस्त को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न होगी

कोरबा (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के तत्वाधान में 20 वी रंगारंग हरेली महोत्सव 4 अगस्त रविवार को संपन्न होगी
4 अगस्त को हरेली महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत श्री थीरमन दास एवं उनके साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी लोक कला मंच की प्रस्तुति दी जावेगी एवं पारंपरिक खेलकूद, पूजा अर्चना, महाभोग प्रसाद के साथ आयोजन होना तय हुआ।
हरेली महोत्सव का मुख्य अतिथि पूर्व राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जय सिंह अग्रवाल होंगे, अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान करेंगे,, विशिष्ट अतिथियों में नगर पालिका निगम महापौर राज किशोर प्रसाद एवं सभापति श्याम सुंदर सोनी शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम 4 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे छत्तीसगढ़ महतारी मां एवं कृषि उपकरणों का पूजा अर्चना कर शुभारंभ की जावेगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान ,प्रदेश महासचिव प्यारेलाल चौधरी , वरिष्ठ संरक्षक इंजीनियर हरिश्चंद्र निषाद, यू आर महिलांगे, भोजराम राजवाड़े ,रजनीश निषाद, दिनेश कुमार निषाद, पवन जांगड़े ,आर के पांडे , रामाधार पटेल ,थीरमन दास ,सुरेश कुमार द्विवेदी,तरुण राठौर, दिगंबर लाल कर्स ,संतोष शुक्ला ,देव बघेल, घनश्याम श्रीवास, रमेश श्रीवास ,के.के केवट, निर्मल सिंह राज , छत राम यादव, गीता महंत, कुसुम द्विवेदी, अमृता निषाद ,लता केवट, मधु लता राजवाड़े ,सरिता चौधरी, सुमन पटेल, सुषमा द्विवेदी, कल्पना चौहान, गीता यादव, प्रीति चौहान, रंजीत सिंह, ममता कटकवार, गोपाल दास महंत, धनराज निर्मलकर, प्रभात सिंह, चंदन मोरिया, दिलीप कुर्रे, बीपी वर्मा, आर पी दुबे आदि शामिल है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button