सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट के अधिकारी कर्मचारी और उनके परिवारजनों के आयुष्मान और राशन कार्ड बनाने तथा आधार अपडेट के लिए 22 अक्टूबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में यह आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। आयुष्मान और राशन कार्ड बनाने तथा आधार अपडेट के लिए सभी कर्मियों को आधार कार्ड, एक फोटो, बैंक पासबुक और घर के पता का दस्तावेज लाना होगा।