बलौदाबाजार/ट्रैक सिटी न्यूज़। राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं संचनालय आयुष छ.ग. के अंतर्गत जिला आयुष विभाग द्वारा 24 नवम्बर 2022 को द्वितीय ब्लॉक स्तरीय विकासखण्ड बलौदाबाजार द्वारा आयुष स्वास्थ्य मेला ग्राम पंचायत सलौनी (करमदा) में सुबह 10 बजे से शाम 4.00 बजे तक आयुष चिकित्सा पध्दतियों एवं उनके सिध्दांतो द्वारा बार-बार सर्दी, खंासी होना, नये पुराने रोग वातरोग, उदररोग, अर्श, बवासीर, भगंदर, श्वासरोग, स्त्रीरोग, चर्मरोग, लकवा, पीलियां, पुराने टायफाईट झिनझिनी वातरोग गैस्टींग भूख न लगना, बाल झड़ना एवं पकना नींद नहीं आना आदि बीमारियों का आयुर्वेदिक चिकित्सा पध्दति द्वारा दिनचर्या, ऋतुचर्या, रात्रिचर्या योग व आसन आदि का पालन करके सेहत को बेहतर बनाने हेतु तथा विभिन्न नये व पुराने सभी बिमारियों की चिकित्सा हेतु निःशुल्क चिकित्सा निदान परामर्श एवं औषधि वितरण की जायेगी। नेत्र चिकित्सा अधिकारी द्वारा आंख की जांच किया जायेगा। शिविर में भाग लेने के लिए परिचय पत्र,आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड साथ में लेकर आना अनिवार्य है। उक्त जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.एल.एस धु्रव के द्वारा दी गयी है।
Leave a Reply