कोरबा,08 अक्टूबर (ट्रैक सिटी) प्रदेश के राजस्व मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने मंगलवार को कोहड़िया में जनसभा का आयोजन किया। यह भाजपा के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन का मोहल्ला है। यहां देवांगन के भाई ने कुछ विध्न संतोषियों के साथ मिलकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद जयसिंह ने खुद लखन लाल के मांद में घुसकर चुनाव प्रचार किया। जहां उन्हें लोगों का व्यापक जन समर्थन मिला। जयसिंह अग्रवाल की सभा में उन्हें सुनने के लिए लोग पहुंचे थे। जो खुद ही कह रहे थे कि इस वार्ड को एक तरह से भाजपा की गुलामी झेलनी पड़ रही है। इस चुनाव में उन्हें इससे आजादी चाहिए। वह चौथी बार जयसिंह अग्रवाल को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना चाहते हैं। इससे स्वत: यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के प्रत्याशी का उनके मोहल्ले में ही किस कदर विरोध है।
सभा में जयसिंह अग्रवाल ने लोगों को संबोधित किया और अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई। जयसिंह ने कहा कि सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में कोरबा एक ऐसी विधानसभा है। जहां लोगों को रिकॉर्ड संख्या में आबादी पट्टे मिले हैं। 10000 से अधिक पट्टे का वितरण किया गया है। मेरा वादा है कि सरकार बनते ही एक-एक व्यक्ति को पट्टा दिया जाएगा। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। कोरबा में ऐतिहासिक काम किया है। हर घर बिजली, पानी, राशन कार्ड के अलावा कोरबा जिले का चहुमुखी विकास हुआ है। सड़कों का नेटवर्क विकसित किया गया है।
शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। आज गरीब का बच्चा स्वामी आत्मानंद स्कूल में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त कर रहा है। जिस मेडिकल शिक्षा को प्राप्त करने का सपना कोरबा ले बच्चे देखते थे। उसे जिले में खुलवा दिया अब कोरबा के मेडिकल कॉलेज में नए डॉक्टर तैयार होंगे। अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए हमर क्लीनिक खोले जा रहे हैं। यह हमारी सरकार की देन है। हाल ही में हमने घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस की सरकार घोषणा पत्र के सारे वादे पूरे करेगी। हमने एलपीजी सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी की घोषणा की है। सरकार बनते ही इसे लागू किया जाएगा। 200 यूनिट बिजली भी फ्री कर दी जाएगी।
जयसिंह ने यह भी कहा कि हमने कोरबा जिले में अब तक जितने भी चुनाव लड़े हैं। फिर चाहे वह विधानसभा, लोकसभा महापौर का चुनाव हो। कोरबा क्षेत्र की जनता से इतना जबरदस्त समर्थन मिलता रहा है। इतना उत्साह लोगों में मैंने कभी नहीं देखा। कोरबा क्षेत्र की जनता मेरे कार्यों के साथ ही साथ कांग्रेस के नीतियों से बेहद प्रभावित है