बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ जिले में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में 29 अगस्त 2024 कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि कृमि मुक्ति दिवस वर्ष में हर 6 महीने के अंतराल में 02 बार आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में 29 अगस्त से जिले के आंगनबाडी केन्द्रों, शासकीय शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूल, अनुदान प्राप्त निजी स्कूल, महाविद्यालय एवं तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में 01 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी। साथ ही छुटे हुए बच्चों को 4 सितम्बर 2024 को माप-अप दिवस पर दवा सेवन करायी जाएगी। उल्लेखनीय है की 0 से 19 वर्ष तक के बच्चों में कृमि बहुत गंभीर समस्या है। इसकी वजह से बच्चे बार-बार बीमार पड़ते है। इसका प्रभाव उनके शारीरिक व मानसिक विकास पर पड़ता है। इसलिए इसके रोकथाम के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है।