कोरबा। कोरबा पुलिस इन दिनों नाबालिग वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। गुरूवार को जिले के विभिन्न थाना चौकी में 30 नाबालिग वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। पकड़े गए अधिकांश नाबालिग स्कूल या ट्यूशन से लौट रहे थे।
आज भी नाबालिगों के पालकों को समझाइश दी गई है कि भविष्य में नाबालिग को वाहन चलाने न दें।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और यातायात पुलिस उप अधीक्षक शिव चरण सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना चौकी प्रभारी व यातायात की टीम ने यह कार्यवाही की गई।