मुंबई

नॉक आउट कंपैक्ट लीग के फाइनल प्रतियोगिता में अफगानिस्तान को हराकर भारत का नाम रोशन किया लोकेश मिश्रा ने…

मुंबई/ट्रैक सिटी न्यूज़।  महाराष्ट्र की आन बान शान मिस्टर लोकेश कुमार मिश्रा अभी हाल ही में दिल्ली में आयोजित 8 देशों के साथ चल रहे नॉक आउट कंपैक्ट लीग के फाइनल प्रतियोगिता में अफगानिस्तान को हराकर भारत का नाम रोशन किया लोकेश मिश्रा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को हराकर टाइटल बेल्ट अपने नाम किया उनकी इस उपलब्धि पर उनके चाहने वाले में एक खुशी की लहर उमड़ पड़ी और उनके आगमन पर एयरपोर्ट से भारी भरकम रैली के साथ अपने घर पहुंचाया गया उनकी जीत का उत्साह ना केवल वहीं जहां वह रहते हैं बल्कि बनारस उत्तर प्रदेश जहां के वह निवासी हैं वहां पर भी यही उत्साह देखने को मिला उनकी इस उपलब्धि पर अध्यांश जिम के मालिक और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के सांसद मनोज कोटक ने पवई हीरानंदानी निवासियों के समक्ष उनको सम्मानित किया और बहुत-बहुत बधाई दी। व्यक्तिगत रूप से लोकेश मिश्रा ना केवल बहुत उम्दा बॉक्सर है, एक सफल कामयाब ट्रेनर भी हैं । वह अपने शिष्यों को बिना किसी शुल्क के प्रशिक्षित करते हैं क्योंकि उनका दृष्टिकोण यह है कि उनके शिष्य उनसे भी बहुत आगे बढ़े और अपने देश और गुरु का नाम रोशन करें।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button