सारंगढ़ -बिलाईगढ़

6 जुलाई को सारंगढ़, लिंजीर और साल्हेओना में होगा राजस्व शिविर।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और कलेक्टर धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में जिले के राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राजस्व कार्य बी1 नकल, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन बटानकन, रिकार्ड शुद्धिकरण अभिलेख शुद्धता, भू अर्जन, आकस्मिक आपदा से घायल मृत्यु के आरबीसी 6 4 के प्रकरण में मुआवजा आदि से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु 6 जुलाई से 20 जुलाई तक जिले के सभी तहसीलों के राजस्व ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के पूर्व कोटवारों के माध्यम से गांव में मुनादी किया जाएगा। एक दिन पूर्व संबंधित सचिवों द्वारा पूरे आवेदन पत्र एकत्रित कर शिविर तिथि को सक्षम अधिकार की समक्ष जमा कराया जाना है।

*6 जुलाई को सारंगढ़ के तहसील कार्यालय के शिविर में इस क्षेत्र के लोग होंगे शामिल*

सारंगढ़ के तहसील कार्यालय के शिविर में सारंगढ़, कुटेला, खैरहा, भोजपुर, चिंगरीपाली, विशालपुर, सहसपुर, चंदाई, भैजनार,रांपागुला, गोडिहारी, दुर्गापाली, हरिहरपाली, कोतरी, पचपेड़ी, उधरा, डूमरडीह, भैसदैहान के नागरिक अपने राजस्व कार्य के लिए त्वरित निराकरण आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

*6 जुलाई को लिंजिर के शिविर में इस गांव के लोग होंगे शामिल*

 बरमकेला तहसील के ग्राम लिंजिर के शिविर में लिंजीर, रोहिनापाली, तालदेवरी, कटंगपाली ब, बघनपुर, बारादावन, तेरादावन पाली कपरतुंगा, बिलाईगढ़ ब पिपरखुंटा, कटंगजोरी, टिटहीपाली, तौसीर, बैगीनडीह, सावंतकुत, हेडसपाली, घुंचापाली, देवानपाली, कंवरपाली के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य के लिए त्वरित निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

*6 जुलाई को साल्हेओना के शिविर में इस गांव के लोग होंगे शामिल*

 सरिया तहसील के ग्राम साल्हेओना के शिविर में मानिकपुर,विश्वासपुर, छेवारीपाली, कुधरगढ़ी, साल्हेओना, दादरपाली, बरगांव के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य के लिए त्वरित निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button