कोरबा । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा पुराने लंबित अपराधों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है,जिसके परिपालन में चौकी हरदीबाजार में लगातार पुराने लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
प्रार्थी महेन्द्र प्रताप यादव पिता रामकुमार यादव साकिन हरदीबाजार चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा द्वारा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एजी 6766 को दिनांक 04.09.2021 के रात्रि में अपने घर के सामने खड़ा किया था जिसे कोई चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के अज्ञात चोर एवं चोरी गये मोटर सायकल का पता तलाश करने पर आरोपी दयाराम कुर्रे पिता मनीराम कुर्रे निवासी बलौदा से पूछताछ के दौरान मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एजी 6766 को महेन्द्र कुमार उर्फ महेन्द्रा साकिन भांवर थाना बलौदा के द्वारा चोरी किया जाना बताया था जिसके आधार पर आरोपी महेन्द्र उर्फ महेन्द्रा की पता तलाश की जा रही थी और महेंद्र कुमार लगभग 01 वर्ष से बलोदा से फरार था कि आज मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि महेंद्र कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए बिलासपुर में रहने लगा है सूचना मिलने पर दबिष्ठ देकर आरोपी महेन्द्र उर्फ महेन्द्रा निवासी भांवर, थाना बलौदा को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर घटना दिनांक को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एजी 6766 को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 02.10.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, प्रआर. ओमप्रकाष डिक्सेना, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रफुल्ल साहू, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।