कोरबा । मंगलवार को गौ माता को लुंपी बीमारी से बचाव हेतु प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक लड्डू बनवाया गया जिसे गौशाला और शहर में विचरण करती गायों के लिए वितरित किया गया।
वितरण कार्यक्रम में सदस्य अशोक मोदी, सुनील जैन बजरंग,शिव अग्रवाल, इंदर ,अक्षत शर्मा (अध्यक्ष) गौ सेवा धाम ,प्रांजल अग्रवाल,श्रीमती सरला मित्तल, श्रीमती आभा अग्रवाल, श्रीमती सुमन सिंघानिया, दीपा बोंडिया ,तृप्ति मोदी, स्वाति बजाज, कविता अग्रवाल, पिंकी सिंघल, शोभा केडिया,मनीषा मोदी, रुचि अग्रवाल गांव एवं नंदी सेवा समिति आदि समिति सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए .समिति आप सबका सादर आभार व्यक्त करती है।