कोरबा(कटघोरा)/ट्रैक सिटी न्यूज। कोरबा जिले के तहसील कटघोरा अंतर्गत कटघोरा-बिलासपुर मार्ग में मुरली मेट्रो के सामने बाइक सवार व ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो के द्वारा रास्ते पर अन्य ऑटो के जरिये तत्काल घायल को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उसका प्रारम्भिक उपचार किया जा रहा था लेकिन घायल युवक को गंभीर चोट आई थी जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। चिकित्सीय टीम ने युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन युवक की प्रारम्भिक उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में मृतक बाइक सवार युवक की पहचान नही हो पा रही है। दुर्घटना कारित ऑटो कसनिया का बताया जा रहा है। फिलहाल कटघोरा पुलिस मामला दर्ज कर मृतक की पहचान व पतासाजी कर रही है।