पुलिस की कार्यप्रणालियों के संबंध में विद्यार्थियों को दी गई जानकारी → सुपेला थाना का कराया विजिट-
दुर्ग/ट्रैक सिटी न्यूज़। आज दिनांक 14.11.2022 को थाना सुपेला परिसर में शासकीय स्कूल सुपेला एवं शिवा पब्लिक स्कूल सुपेला के छात्र/छात्राओं को बाल दिवस के अवसर पर थाना सुपेला का भ्रमण कराया गया। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली थाना से संबंधित दैनिक कार्य, सी.सी.टी.एन. एस. महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह (लॉक–अप) प्रथम सूचना पत्र, मादादे के अपराध, सायबर संबंधित होने वाले फॉड के कैसे सायबर अपराध से बचा जा सकता है। गुड टच, बैड टच, आत्मरक्षा, भविष्य निर्माण बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध, विद्यार्थी को जानकारी दी गई एवं बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय गीत ‘अरपा • के धार एवं कविता पाठ व छत्तीसगढ़ी गीत का सफल प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमे विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया एवं उत्सुकता दिखाते हुए पुलिस से अनेको सवाल किये। इसी तरह शिवा पब्लिक स्कूल सुपेला कक्षा चौथी की छात्रा कु सृष्टि वर्मा उम्र 10 वर्ष को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। एक दिन के थाना प्रभारी कु सृष्टि वर्मा को थाना सुपेला का चार्ज लेते ही उपस्थित पुलिस वालो से एक मासूम सा सवाल किया कि हमारे स्कूल की छुट्टियां होती है, आपकी नही होती क्या। एक दिन के थाना प्रभारी के मुह से इस बात को सुनकर सभी लोग हंस कर बाल थाना प्रभारी का स्वागत किया। बच्चों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें गिफ्ट प्रदाय किया गया एवं भारत देश के निर्माण की अहम भूमिका निभाने उनके दायित्वो से अवगत कराया गया। आज के बच्चे कल के भारत के भविष्य है। बच्चो के द्वारा स्वयं को देश की सेवा एवं अपराधियों को उचित सजा दिलाने स्वयं को पुलिस का अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर किया गया। उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन कर बच्चो को सह सम्मान उनके स्कूल पहुंचाया गया।
उक्त कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा, थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा, महिला रक्षा टीम सउनि संगीता मिश्रा एवं थाना सुपेला का समस्त स्टाफ एवं पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे।