बलौदाबाजार/ट्रैक सिटी न्यूज़। जिले में 23 नवम्बर से 25 नवम्बर 2022 तक आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कल 23 नवम्बर 2022 को सुबह 9 बजे जिला खेल स्टेडियम बलौदाबाजार में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम 23 नवम्बर को कबड्डी, लंगड़ी दौड, 100 मी. दौड़, गेड़ी दौड़, लम्बी कूद, रस्साकसी, गिल्ली डंडा, 24 नवम्बर को खो-खो, संखली, पिट्ठूल, बाटी (कंचा), फुगड़ी, भौंरा, बिल्लस, 25 नवम्बर को बचे हुए खेलांे का फाईनल एवं समापन शामिल है। खेलों में भाग लेने 18 वर्ष तक, 18-40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी शामिल होंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक’ गांव से लेकर राज्य स्तर तक 6 जनवरी 2023 तक चलेगा।