बलौदाबाजार/ट्रैक सिटी न्यूज़। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहरा के गौठान में समिति,राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों,गांव के वरिष्ठ कृषकों का बैठक लिया गया एवं पैरादान करने प्रेरित किया गया। इस तारतम्य में आज राजीव गांधी मितान क्लब के सदस्यों एवं ग्राम के कृषकों द्वारा पैरादान किया गया। राजीव गांधी मितान क्लब के सदस्यों श्रमदान एवं स्वयं के खेतों से स्वयं के बैलगाड़ी में पैरादान किया।
परम्परागत ईंधन के उपयोग को कम करने हेतु बैलगाड़ी का प्रयोग किया गया एवं 12 गाड़ी गौठान में दान किया गया है। जनपद पंचायत सिमगा के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने किसानों को प्रेरित करते हुए 12 बैलगाड़ी पैरादान गौठान में कराया। पैरादान कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लोकेश साहू, उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला, कोषाध्यक्ष दूजेराम निषाद,सचिव अमरनाथ यदु, सदस्य खेमराज धितोड़े, सरपंच अजय अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। उक्त कार्यक्रम में जिला खनिज न्यास के सदस्य सुनील माहेश्वरी भी उपस्थित रहे। जनपद पंचायत सीईओ अमित दुबे ने अन्य ग्राम पंचायतो के गौठान को भी रोहरा ग्राम पंचायत से प्रेरणा लेते हुए पैरादान करनें का आव्हान किया। पारंपरिक रूप से बैलगाड़ी में पैरादान करने से जहां पेट्रोल,डीजल की राशि की बचत होती है। वही पर्यावरण प्रदूषण भी कम होता है। पंचायतो में नवगठित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो को इस तरह की पहल एक अनूठा प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं।
उगेन्द्र कुमार की रिपोर्ट