कोरबा(बांकीमोंगरा)/ट्रैक सिटी न्यूज़। जिला कोरबा के बांकीमोंगरा में प्रेस क्लब बांकीमोंगरा के तत्वावधान में बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से बांकीमोंगरा के मुख्य चौक में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के पत्रकार युवा जन , आम नागरिक , महिला , व्यपारिगणों ने भारी उत्साह के साथ रक्तदान महादान के अभियान में हिसा लिए । शिविर के दौरान प्रेस क्लब बांकीमोंगरा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने क्षेत्र के युवाओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान से लोगों के नए जीवन की उम्मीद की किरण है । लोगों को दुर्घटना व रक्त की कमी के वजह से भटकना पड़ता है इससे निजात दिलाने के लगातार रक्तदान करते रहना चाहिए । आज के इस रक्तदान शिविर में देखा गया कि लोगों में एक नई उमंग और उत्साह के बढ़चढ़कर इस रक्तदान शिविर में अपना बहुमूल्य समय देकर रक्तदान किया गया । रक्तदान शिविर आयोजन में लगभग 50 से 60 की संख्या में ब्लड डोनेशन किया गया यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक जारी रहा । इस दौरान बांकीमोंगरा क्षेत्र के आसपास सहित कुसमुंडा , दीपका , कटघोरा क्षेत्र के लोगों ने भी इस रक्तदान शिविर आयोजन में भाग लिए । आईये सुनते हैं प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सचिव ने हमारे चैनल के माध्यम इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम के बारे में क्या कहाँ ।
बांकीमोगरा से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट