जांजगीर-चाँपा

छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल….

फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की मिल रही जानकारी

जिला स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

जांजगीर-चांपा/ट्रैक सिटी न्यूज़। जनसंपर्क विभाग द्वारा जांजगीर के भीमा तालाब परिसर में छत्तीसगढ़ सरकार की विगत चार वर्षाे की उपलब्धियों पर आधारित विकास छायाचित्र प्रदर्शनी का नगर पालिका परिषद जांजगीर के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढेवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य  रमेश पैगवार, नैला कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष व्यास नारायण कश्यप, एल्डरमैन रफीक सिद्दीकी, मनोज अग्रवाल, दिनेश शर्मा, इंजीनियर रवि पांडेय,, देवेश सिंह, विवेक सिसोदिया, शिशिर द्विवेदी, संतोष शर्मा, कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, एसडीएम श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू सहित पार्षद, जनप्रतिनिधिगण एवं आम नागरिक उपस्थित थे। प्रदर्शनी शुभारंभ अवसर पर जनसपंर्क विभाग के सहायक संचालक जरीफ खान, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री कमलज्योति, सहायक सूचना अधिकारी आनंद दुबे ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान कार्यालय के संतोष कुमार साहू, शिवशंकर चौहान, अमित कुमार कश्यप, गोपाल दुबे, मनीष सूर्यवंशी भी उपस्थित थे।


प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क संचालनालय द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की विगत चार वर्षाे की उपलब्धियों पर आधारित फोटो का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना – मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य योजनाएं, वनोपज, बिजली बिल हाफ योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button