कोरबा, 30 दिसंबर/ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा जिले के करतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलगा में सैकड़ो संख्या में महिलाएं करतला थाना पहुच गई और थाने के सामने बैठ गई। थाने के बाहर महिलाओं की भीड़ देखकर सभी अचंभित थे, थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी यादव उनके पास पहुचे और उनसे बातचीत की। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि हमारे गाँव मे हो रही भू-गर्भीय सर्वे और ब्लास्टिंग को रोका जाए। जिसमे भूकंप न विधि से जल स्तर नीचे गिर जाएगा पेड़ पौधों को नुकसान होगा। हम निजी कम्पनी को मना कर थक चुके है वे हमारी बातें मानने को तैयार नही है इसलिए हम सभी थाने आकर ज्ञापन दे रहे हैं।
* विरोध करने पर रोका गया था सर्वे का कार्य
निजी एक कम्पनी द्वारा भू-गर्भीय सर्वे कराया जा रहा था। जिसमे आस-पास के ग्राम पंचायतो द्वारा विरोध किया गया था। ब्लास्टिंग से भूकंपन हो रहा था। ग्रामीणों का लगातार विरोध के बाद इस पर रोक लगा दी गई थी। सीएमपीडीआई द्वारा विभिन्न निजी एजेंसियों के माध्यम से किए जा रहे भूकंपीय सर्वेक्षण के संबंध में आदेश जारी किया गया। तौलीपाली और राजाहीह कोयला ब्लॉक में कार्यरत सभी संबंधित निजी एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि राज्य प्रशासन के अगले आदेश तक 2डी/3डी भूकंपीय गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।