जीपीएम/कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। किकबाक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में जी. पी.एम ( गौरेला, पेंड्रा, मरवाहि)जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन के तत्तवधान में जिला स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा का आयोजन माँ कल्याणीका पब्लिक स्कूल मे दिनांक 28 अप्रैल को किया गया,उक्त प्रतियोगिता में कैडेट जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक बालिका खिलाड़ियों ने प्वाइंट फाइटिंग,लाइट कांटेक्ट, किक लाइट,फुल कांटेक्ट, लोकिक,के वन, म्यूजिकल फार्म्स के इवेंट्स में अलग अलग आयु एवं वजन वर्ग में हिस्सा लिया।
उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा , छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव आकाश गुरूदीवान,आफिसियल प्रभात साहू,अशोक साहू उपस्थित रहें, इस स्पर्धा में विजेता किकबाकर्स का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ी एवं रेफरी द्वारा सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा साथ ही अंतराष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा समय समय पर खेल के नियमो में जो बदलाव हुए हैं,उनकी जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई।
मां कल्याणीका पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. विनीत गाबा जी ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षको एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।