कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। के सभी फोटोग्राफरों को आधुनिक तकनीक से अवगत कराने के लिए कोरबा फोटोग्राफर संघ के द्वारा निकॉन कंपनी के सारे कैमरों की एक कार्यशाला आर के स्टूडियो कोरबा मे आयोजित किया गया जिसमे बाहर से आये कंपनी इंजिनियर द्वारा आज के नविनतम फोटोग्राफी तकनीक की जानकारी दी गई जिसका 100 से भी ज्यादा सदस्यों ने लाभ उठाया | इसमें संघ के अध्यक्ष मदन गोपाल साहू, सचिव लक्ष्मीनारायण राठौर, अमित अग्रवाल, संदीप शर्मा, बंशी जायसवाल, सुनील पाण्डेय,मोहित साहू, गुड्डू, आशिक, फारुख, रोहित, ललित, नरेंद्र, देव, श्रीकुमार, गोविन्द, बोधराम एवं अन्य सभी फोटोग्राफर उपस्थित थे